हालांकि अब कई जगहों पर ऐसे केस सामने आए हैं, जिसमें ये पाया गया है कि एक बार संक्रमण का शिकार होने के बाद भी वे दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इन्हीं में से एक डच महिला कोरोना वायरस ( Duch Woman Coronavirus Reinfection ) से दोबार संक्रमित हुई और अब उनकी मौत हो गई है। पूरी दुनिया में कोराना से दोबारा संक्रमित होने के बाद मौत का यह पहला केस है। 89 साल की डच मूल की महिला की मौत को इस तरह की पहली घटना मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला का कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, दो महीने के अंतर पर उन्हें वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन से इन्फेक्शन हुआ। हालांकि, दोनों इन्फेक्शन के बीच महिला को कभी कोरोना वायरस के लिए निगेटिव पाया ही नहीं गया था। इससे पहले महिला पहली बार पॉजिटिव टेस्ट होने के बाद लक्षण खत्म होने पर वह घर चली गई थीं।
कैंसर से पीड़ित थी महिला
मृत डच महिला कैंसर से पीड़ित थी और ब्लड कैंसर के लिए इलाज चल रहा था। 59 दिन बाद कैंसर के लिए कीमोथेरपी शुरू होने के दो दिन बाद ही महिला में कोरोना के लक्षण सामने आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि कैंसर के इलाज के दौरान उनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया था। जिसके बाद वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तीन हफ्ते के बाद महिला की मौत हो गई।
महिला की जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि दोनों सैंपल में वायरस का अलग-अलग स्ट्रेन देखा गया। लिहाजा ये समझा गया कि वह दोबारा कोरोना से संक्रमित हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर पीड़ित व्यक्तियों के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक है। क्योंकि इसमें वाइट ब्लड सेल्स (White Blood Cells) में असामान्यता आ जाती है। WBC इम्यून सिस्टम से सही से काम करने के लिए अहम होते हैं। वे कोरोना जैसे इन्फेक्शन से बचाते हैं।