scriptडोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमरीका में बाहरी लोगों के बसने पर लगाई अस्थाई रोक | Coronavirus: Donald trump temporarily suspend immigration job | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमरीका में बाहरी लोगों के बसने पर लगाई अस्थाई रोक

Highlights

अमरीकी राष्ट्रपति ने ये ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट से किया।
दुनियाभर से लोग अमरीका में नौकरी और बिजनेस के लिए जाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने अब किसी भी तरह के इमिग्रेशन पर रोक लगा दी है।

Apr 21, 2020 / 07:17 pm

Mohit Saxena

donald trump
वाशिंगटन। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से तबाह हो चुके अमरीका ने इमिग्रेशन को रोकने का फैसला लिया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)ने मंगलवार सुबह बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमरीका में अब अगले आदेश तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं होगी। ट्रंप ने ये ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट से किया। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से अमरीका में अर्थव्यवस्था का संकट गहराता जा रहा है। इसे देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये फैसला लिया है।
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1252418369170501639?ref_src=twsrc%5Etfw
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर घोषणा की कि अदृश्य दुश्मन के हमले की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। इस समय महान अमरीकी नागरिकों की नौकरी को बचाकर रखना जरूरी है। इसी को देखते हुए मैं ऐसा निर्देश दे रहा हूं कि जो अमरीका में बाहरी लोगों के बसने पर रोक लगा देगा।
सबसे बड़ी संख्या भारत से आने वाले लोगों की है

साफ है कि अब अगले आदेश तक कोई भी विदेशी नागरिक अमरीका का नागरिक नहीं बन पाएगा और ना ही इसके लिए आवेदन कर पाएगा। दुनियाभर से लोग अमरीका में नौकरी और बिजनेस के लिए जाते हैं। कुछ वक्त के बाद वहां पर ही नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं। लैटिन अमरीका, यूरोप से बड़ी संख्या में लोग अमरीका जाते हैं। सबसे बड़ी संख्या भारत से आने वाले लोगों की है। इसके अलावा कई अन्य एशियाई देशों से भी इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती है। डोनाल्ड ट्रंप ने अब किसी भी तरह के इमिग्रेशन पर रोक लगा दी है, हालांकि ये रोक अभी अस्थाई रूप से लगाई गई है।
अमरीका में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के विकराल रूप की वजह से अमरीका अबतक के सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। बीते करीब दो महीने में अमरीका में 1 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं और बेरोजगार को मिलने वाली सुविधाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसके अलावा अमरीकी बिजनेस पर भी बड़ा संकट आया है, यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप ये फैसला लेने पर मजबूर हुए।

Hindi News / world / Miscellenous World / डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अमरीका में बाहरी लोगों के बसने पर लगाई अस्थाई रोक

ट्रेंडिंग वीडियो