विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: अमरीका ने कोरोना को बताया चीनी वायरस तो चीन ने तीन पत्रकारों को देश से निकाला

Donald Trump ने Corona को बताया चीनी virus
भड़का चीन, तीन अमरीकी पत्रकारों ने देश से निकाला
मीडिया को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

Mar 18, 2020 / 06:25 pm

धीरज शर्मा

कोरोनावायरस को लेकर अमरीका और चीन आमने-सामने

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरा विश्व इस वायरल से युद्ध लड़ रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुआ ये घातक वायरस आधी से ज्यादा दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। लेकिन चीन इस बात को मानने को तैयार नहीं कि ये वायरस उसके देश से ही शुरू हुआ है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की ओर से कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहना चीन को इतना चुभा कि उसने अपने देश में मौजूद अमरीकी अखबारों के तीन पत्रकारों को देश से ही निकाल दिया।
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1239889767267008512?ref_src=twsrc%5Etfw
आधी से अधिक देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुके कोरोनावायरस को लेकर चीन और अमरीका आमने-सामने आ गए हैं।

चीन ने बुधवार को अमरीका के तीन पत्रकारों को ही अपने देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसकी बड़ी वजह है कि अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से ये दावा करना कि कोरोना की उत्तपत्ति चीन से हुई थी।
चीन ने इस दावे नकारते हुए बुधवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वॉशिंगटन पोस्ट और द वॉल स्ट्रीट जनर्ल से जुड़े पत्रकारों को देश से निकाल दिया है।

बताया जा रहा है कि किसी भी देश में विदेशी पत्रकारों के खिलाफ ये अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई है।
दरअसल अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस का नाम दे दिया। इसके बाद चीन की सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोरोना वायरस के पीछे अमरीकी साजिश का हाथ होने का दावा कर दिया।
मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब चीन ने तीन अमरीकी पत्रकारों को देश निकाला दे दिया।

चीन ने दी सफाई

ये पूरा मामला सामने आने के बाद चीन ने सफाई देते हुए कहा है कि हॉन्गकॉन्ग और मकाओ समेत चीन के किसी भी हिस्से में किसी भी बाहरी देश के व्यक्ति को बतौर पत्रकार रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अमरीका को करार जवाब
दरअसल चीन ने इस कदम के जरिये अमरीका को करारा जवाब दिया है। हाल में अमरीका ने चीन की सरकारी मीडिया के लिए कई कड़े कानून बनाए हैं, जिसके कारण वहां रह रहे पत्रकारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि चीन ने अपने इस कदम से अमरीका के साथ बदला निकाला है।

पेइचिंग ने वॉइस ऑफ अमरीका, द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द वॉशिंगटन पोस्ट और टाइम मैगजीन को कहा है कि वह चीन में अपने स्टाफ, संपत्तियों, कामकाज और रियल एस्टेट के बारे में लिखित जानकारी दे।
अमरीकाः चीन का रवैया बिल्कुल गलत
अमरीकी पत्रकारों को लेकर चीन की कार्रवाई पर अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चीन सरकारी मीडिया और स्वतंत्र मीडिया को एक ही नजर से देख रहा है।
अमरीका का कहना है कि चीन का रवैया बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि मुझे चीन के इस फैसले से दुख हुआ है।

Hindi News / world / Miscellenous World / Coronavirus: अमरीका ने कोरोना को बताया चीनी वायरस तो चीन ने तीन पत्रकारों को देश से निकाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.