नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना से हाहाकार मचा है और अब तक इस वायरस की वजह से 23 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इस वायरस से सबसे अधिक इटली और भी स्पेन में लोगों की जान गई है। स्पेन में मरने वालों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। बीते 24 घंटे में स्पेन में कोरोना वायरस से 655 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में अब तक 56188 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। देश में हालात को काबू करने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जो कि 11 अप्रैल तक लागू रहेगा।
•Mar 27, 2020 / 08:36 am•
Anil Kumar
इन सबके बीच लॉकडाउन के दौरान कुछ बेसहारे लोग सड़कों पर जहां-तहां रहने को व रात गुजारने को विवश दिखे। अब ऐसे में ये सवाल है कि आखिर इन लोगों के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था क्यों नहीं की गई है, क्योंकि वायरस किसी की पहचान करके संक्रमित नहीं करता है। फ्रांस के 32 वर्षीय केविन स्पेन के बार्सिलोना में एक सुपरमार्केट के सामने गिटार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
स्पेन के बार्सिलोना में ट्रेन स्टेशन के बाहर एक खाली कार पार्क में बेंच पर खुद को कपड़े और कंबल से ढंककर बैठे उप-सहारा अफ्रीका का एक व्यक्ति।
स्पेन के बार्सिलोना में एक खाली सड़क पर कंबल ओढ़े एक आदमी सो रहा है।
स्पेन के शहर बार्सिलोना में जोस नाम का एक व्यक्ति सड़क किनारे सो रहा है।
बुल्गारिया के 42 वर्षीय बोरिस स्पेन के बार्सिलोना में सड़क किनारे एक कंबल के नीचे सोने को विवश हैं।
Hindi News / Photo Gallery / World / Miscellenous World / Corona ने स्पेन में बरपाया कहर, वायरस की वजह से अलग-थलग होने को विवश हैं बेघर