डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने 214 के इलेक्टोरल वोट के मुकाबले 284 इलेक्टोरल वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मात दी है।
बता दें कि अमरीका में नए राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 का है। फॉक्स न्यूज के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को कुल 74,847,834 वोट हासिल हुए हैं, जो कि पूरे मतों का 50.6 फीसदी है। वहीं, दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 47.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 70,591,531 वोट मिले हैं।
पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने जो बिडेन को जीत पर बधाई दी है और भारत-अमरीका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके साथ भारत और अमेरिका के संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भी जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि आपको इस शानदार जीत पर मैं बधाई देता हूं। अमरीका के उपराष्ट्रपति रहते हुए आपने भारत-अमरीका रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अतुलनीय काम किया है। मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हूं।
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को बधाई दी है। सोनिया गांधी ने कहा कि भारत एक ऐसी साझेदारी के लिए तैयार है जो हमारे क्षेत्र और दुनिया भर में शांति और विकास के लिए फायदेमंद होगा।
बिडेन ने लोगों को कहा शुक्रिया
चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जो बिडेन ने अमरीकियों का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘आप सभी ने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना इसके लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया। हमारे लिए भविष्य में कठिन चुनौतियां हैं लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमरीकी लोगों का राष्ट्रपति बनूंगा।’
दूसरी तरफ करारी शिकस्त का सामना कर चुके डोनाल्ड ट्रंप ने हार स्वीकर करने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने खुद के जीत का दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैंने यह चुनाव जीत लिया। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिलाडेल्फिया में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।