ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बड़ा हथियार साबित होगी रूस की Sputnik V’, भारत बनाएगा 20 करोड़ वैक्सीन इसके बाद कई मुल्कों में इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। इस बीच एस्ट्राजेनेका फार्मास्युटिकल कंपनी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की इस वैक्सीन का एक परीक्षण परीणाम सामने आया है। अमरीका में हुई एक जांच में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन 79 फीसदी तक प्रभावी साबित हुई है। ऐसे में इसे जल्द ही अमरीकी प्रशासन से इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
ब्रिटिश दवा कंपनी ने सोमवार को 30 हजार वॉलंटियर्स पर किए गए परीक्षण का डाटा पेश किया। इसमें शामिल किए गए एक चौथाई वॉलंटियर्स 65 साल से ज्यादा उम्र के थे। इससे पहले बीते वर्ष शोध में 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के शामिल न होने के कारण इससे प्राप्त डाटा एक निर्णायक नतीजे पर पहुंचने पर असफल रहे थे।
एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड द्वारा तैयार वैक्सीन गंभीर बीमारी, मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर को रोकने में सौ फीसदी प्रभावी रही है। इन नतीजों के सामने आने के बाद दुनियाभर में वैक्सीन की विश्वसनीयता में इजाफा होगा।