चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि दुनिया को अफगानिस्तान का समर्थन करना चाहिए, न कि उस पर दबाव डालना चाहिए। वांग यी ने ब्रिटिश विदेश सचिव डॉमिनिक रैब के साथ फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि अभी अफगानिस्तान सत्ता हस्तांतरण के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में विश्व को उस पर अनावश्यक प्रेशर डालने के बजाय अफगानिस्तान का समर्थन और मार्गदर्शन करना चाहिए। वांग ने यह भी कहा कि विश्व समुदाय को अफगानिस्तान की स्वतंत्रता और उनके लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए इसे भू-राजनीतिक युद्ध के मैदान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें
तालिबान पर छाया आर्थिक संकट, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने लगाई पाबंदी
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान पर अधिक प्रेशर डालने के बजाय इसे पॉजिटिव दिशा में मोटिवेट करना चाहिए ताकि स्थिति को स्थिर किया जा सके। चीन ने कहा कि वह तालिबान से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और तालिबान पहले से ज्यादा स्पष्टवादी और विवेकशील हो गया है। चीन ने यह भी उम्मीद जताई कि वह महिलाओं के अधिकार संबंधी अपने वादे पूरे करेंगे। यह भी पढ़ें