नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन होने की खबरों को उसके खास छोटा शकील ने खारिज कर दिया है। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में छोटा शकील ने कहा कि दाऊद को कुछ नहीं हुआ है, भाई पूरी तरह से फिट हैं। उसने कहा कि डी कंपनी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसी खबरें उड़ाई जा रही हैं। मीडिया में जो गैंगरीन की खबरें चल रही हैं वह गलत हैं।सूत्रों के अनुसार कराची में रह रहे दाऊद के घर क्फिंटन एरिया में पिछले दिनों कुछ डॉक्टरों को देखा गया था। इस वजह से ऐसी खबरें समाने आई कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के पैर में गैंगरीन की बीमारी है और जहर फैलने न पाए इसलिए पैर को काटना होगा। दाऊद के घर में नजर आने वाले डॉक्टर नेशनल हॉस्पिटल और कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल के थे। जानकारी के मुताबिक दाउद तीन महीने पहले अपने घर में चोटिल हुआ था। गैंगरीन धीरे-धीरे दाउद के पूरे शरीर में फैलता जा रहा है जिस कारण शरीर के अन्य हिस्से भी प्रभावित हो रहे हैं। दाऊद अब तक कराची के क्लिफटन रोड के घर पर इलाज करवाता रहा है। डॉक्टरों ने आशंका जता दी है कि दाऊद का पूरी तरह ठीक होना नामुमकिन है।बताया गया है कि हाई ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर के चलते दाऊद को गैंगरीन हुआ है। बीपी और शुगर के चलते दाऊद के पैरों में खून का प्रवाह बाधित हो गया था और पैरों के टिशू डेड होने लगे थे। इसी वजह से जहर फैल गया। शरीर में जहर फैलने से दाऊद की जान भी जा सकती है। कराची में ही दाऊद का इलाज करने की कोशिश की जा रही है। दाऊद इस वक्त आईएसआई की सुरक्षा में है, लेकिन उसे बचाने के लिए सेना के डॉक्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में दाऊद को कराची से बाहर न ले जाने का फैसला किया गया है, ताकि दुनिया की नजरों से उसकी बिगड़ी सेहत की खबर को बचाया जा सके।