14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर अगर सफर का लुफ्त उठाना चाहते है तो सैर कीजिए इस कैट ट्रेन से…

इस कैट ट्रेन में केवल बिल्ली ही नहीं बल्कि इन बिल्लियों के केयरटेकर भी सफर कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Dec 20, 2017

Cat train

नई दिल्ली। टॉय ट्रेन के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा। हममें से लगभग सभी टॉय ट्रेन का लुफ्त उठाना पसंद करते है। लेकिन क्या आपने कभी कैट ट्रेन के बारे में सुना है? यह कैट ट्रेन जापान में देखने को मिलती है। यहां के लोगों को बिल्लियों से इतना प्यार है कि उन्होंने बिल्लियों के लिए इस स्पेशल कैट ट्रेन को तैयार की है। हालांकि इस कैट ट्रेन में केवल बिल्ली ही नहीं बल्कि इन बिल्लियों के केयरटेकर भी सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन को काफी अच्छे से डेकोरेट किया गया है। इसे और आकर्षक रूप देने के लिए इसमें बिल्लियों के चित्र भी लगाएं गए हैं। जिन्हें पालतू जानवरों के तौर पर बिल्ली पसंद है, उनके लिए यह कैट ट्रेन काफी स्पेशल है।

लोगों का कहना है कि जापान के ओगो शहर में वहां के लोगो ने रेलवे ऑपरेटर के साथ मिलकर एक लोकल ट्रेन चलाई। मजे की बात तो ये है कि इस ट्रेन में 40 लोगों ने सफर किया जिनमें से 30 लोगों ने अपनी बिल्लियों के साथ इस सफर का लुफ्त उठाया। इस कैट ट्रेन को चलाने के पीछे भी एक खास वजह है और वो ये है कि लोगों को बिल्लियों की हत्या को रोकने के लिए जागृत करना है। यहां तक कि इस ट्रेन को चलाकर जो भी धनराशि प्राप्त होगी उसे भी बिल्लियों की देखभाल के लिए खर्च किया जाएगा।

एक रिपोर्ट में ये देखा गया है कि जापान में बिल्लियों की संख्या में पहले से काफी गिरावट आई है। साल 2016 में इनकी संख्या 72,624 थी और वहीं 2004 में 237,246 थी। रिपोर्ट में ये देखने को मिलता है कि बिल्लियों की संख्या में साल दर साल काफी गिरावट आई है। वर्तमान समय में जापान में बिल्लियों की संख्या 9.8 मिलियन है।अब बिल्लियों के बारे में आप कुछ भी सोचें लेकिन इन पालतू जानवरों को बचाने में जापानियों का ये कदम वाकई में काफी अनोखा होने के साथ ही काफी कारगार भी है। आपको भी कभी अगर जापान में जाने का मौका मिला तो इस कैट ट्रेन में सफर के बारे में जरूर सोचिएगा।