विश्‍व की अन्‍य खबरें

Britain: भारतीय मूल की मंत्री Preeti Patel पर नस्लवाद भड़काने का आरोप, बोलीं- विपक्ष हमें चुप नहीं करा सकता

HIGHLIGHTS

भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद और मंत्री प्रीति पटेल ( Indian-origin minister Preeti Patel ) पर विपक्ष ने नस्लवाद ( Racism ) को भड़काने का आरोप लगाया है।
हाउस ऑफ कॉमन्स ( House Of Commons ) में एक निष्पक्ष बयान देने के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल ने ब्रिटेन ( Britain ) में एक जातीय अल्पसंख्यक के तौर पर बचपन से अपने साथ हो रहे नस्लवादी दुर्व्यवहार ( Racist abuse ) के व्यक्तिगत अनुभवों का जिक्र किया।

Jun 13, 2020 / 03:59 pm

Anil Kumar

Britain: Indian-origin minister Preeti Patel accused of inciting racism

लंदन। अफ्रीकी अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की मौत के बाद दुनियाभर के कई देशों में नस्लवाद को लेकर बहस छिड़ गई है और जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन ( Protest Against Racism ) हो रहे हैं। ब्रिटेन में भी कई दिनों से व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद और मंत्री प्रीति पटेल पर विपक्ष ने नस्लवाद ( Racism ) को भड़काने का आरोप लगाया है।

दरअसल, इस सप्ताह के शुरुआत में हाउस ऑफ कॉमन्स ( House Of Commons ) में एक निष्पक्ष बयान देने के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रीति पटेल ( Preeti Patel ) ने ब्रिटेन में एक जातीय अल्पसंख्यक के तौर पर बचपन से अपने साथ हो रहे नस्लवादी दुर्व्यवहार के व्यक्तिगत अनुभवों का जिक्र किया। गृह सचिव प्रीति पटेल ने इस दौरान विद्रोही रुख अपनाते हुए कहा कि वह विपक्षी लेबर पार्टी के सांसदों के आरोपों से ‘खामोश’ नहीं होंगी।

Britain: पीएम बोरिस जॉनसन ने प्रदर्शनकारियों से की अपील, कहा- शांतिपूर्ण तरीके से करें विरोध

विपक्षी सांसदों ने ने प्रीति पटेल पर आरोप लगाया कि वह ब्रिटेन में समुदायों की ओर से सहे जा रहे नस्लवाद को अपनी भारतीय विरासत से भड़का ( Gaslighting ) रही हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ug4kv

लेबर पार्टी के सांसदों ने लिखा खत

बता दें कि प्रीति पटेल के बयान को लेकर भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा, प्रीत कौर गिल, वलेरी वाज़, सीमा मल्होत्रा और नादिया व्हिटोम समेत 12 जातीय अल्पसंख्यक लेबर पार्टी के सांसदों के एक समूह ने गुरूवार को उन्हें पत्र लिखा। पत्र में सभी ने कहा कि सिर्फ गैर अश्वेत होने मात्र से आपको नस्लवाद के सभी रूपों पर बात करने का अधिकार नहीं मिल जाता है।

जिस तरह आप पूरे ब्रिटेन में अश्वेत लोगों और समुदायों की ओर से सामना किए जाने वाले वास्तविक नस्लवाद को उजागर करने के लिए अपनी विरासत और नस्लवाद के अनुभवों का इस्तेमाल कर रही हैं, वैसे ही एशियाई अश्वेत नागरिक और जातीय अल्पसंख्यक सांसदों के रूप में हन अपनी घबराहट और निराशा व्यक्त करते हैं।

Britain: विदेश मंत्री ने Lockdown में छूट का किया बचाव, कहा- हमें खुद को बदलना पड़ेगा

इसके जवाब में प्रीति पटेल ने ट्विटर पर पत्र को सार्वजनिक करते हुए लिखा- मैं लेबर सांसदों द्वारा चुप नहीं कराई जा सकती हूं। जो लोग जातीय अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, उनके दृष्टिकोण के अनुरूप जारी रखने के लिए जारी रखते हैं।’ मुझे लेबर सांसदों द्वारा चुप नहीं कराया जा सकता है। लेबर संसद लगातार उन लोगों के योगदान को खारिज कर रहे हैं जो इनकी इस बात का समर्थन नहीं करते कि जातीय अल्पसंख्यकों को कैसा व्यवहार करना चाहिए।

Hindi News / world / Miscellenous World / Britain: भारतीय मूल की मंत्री Preeti Patel पर नस्लवाद भड़काने का आरोप, बोलीं- विपक्ष हमें चुप नहीं करा सकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.