हालांकि अभी भी कुछ लोगों की ओर से कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट ( Corona Vaccine Side Effect ) को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रही है। बीते दिनों भारत में चेन्नई के एक शख्स ने सीरम इंस्टीट्यूट पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट का दावा करते हुए 5 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी। इसपर सीरम इंस्टीट्यूट ने शख्स के दावे को गलत करार देते हुए 100 करोड़ के मानहानि का दावा पेश करने की बात कही थी।
इन सबके बीच आम नागरिकों के लिए वैक्सीन की मंजूरी देने के बाद ब्रिटिश सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने वैक्सीन के किसी भी साइड इफेक्ट से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के कारण प्रभावित होता है या इस वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिलता है तो पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने यह नहीं बताया कि कितना मुआवजा मिलेगा।
95 फीसदी तक प्रभावी है वैक्सीन
ब्रिटेन के ड्रग रेगुलेटर एमएचआर ने कहा कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी है और इसके व्यापक उपयोग की अनुमति देना सुरक्षित है। सरकार ने कहा है कि देश में सबसे पहले उन लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जो उच्च जोखिम वाले समूह से हैं।
इनमें ऐसे बुजुर्ग और उम्रदराज लोगों को वैक्सीन शामिल हैं जो पहले से बीमार हैं। इसके लिए शुरुआती दौर में 80 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीन दी जाएगी।
Coronavirus: America ने Pfizer से Vaccine की 10 करोड़ खुराक खरीदने का किया करार
ब्रिटिश सरकार ने पहले ही वैक्सीन के चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। देश के दो करोड़ लोगों को दो बार टीकाकरण किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति को 21 दिनों के अंतराल से वैक्सीन का दो डोज दी जाएगी। ब्रिटिश सरकार ने 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया है। इस हिसाब से यूके को 5 करोड़ से अधिक डोज़ की जरूरत है।
ब्रिटेन में 15 दिसंबर से लोगों को मिलेगी वैक्सीन
ब्रिटेन में 15 दिसंबर से सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाना शुरू किया जाएगा। ब्रिटिश हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिनों में बेल्जियम से वैक्सीन की पहली खेप ब्रिटेन पहुंच जाएगी। जबकि कुछ हफ्तों के भीतर ही कोरोना की 8 लाख डोज मिलेंगी ब्रिटेन पहुंचेंगी।