विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटेन: ट्रक कंटेनर में 39 शव मिलने के मामले में वियतनाम में 8 और संदिग्ध गिरफ्तार

इंग्लैंड के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक ट्रक कंटेनर में 39 शव मिले थे
ब्रिटिश पुलिस ने बताया है कि ये शव वियतनामी नागरिकों के हैं

Nov 04, 2019 / 08:55 pm

Anil Kumar

हनोई। इंग्लैंड के दक्षिणपूर्वी हिस्से में एक ट्रक कंटेनर में मिले 39 शवों के संबंध में हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। साथ ही पुलिस की कार्रवाई भी जारी है। इसी कड़ी में अब वियतनाम पुलिस ने इस मामले में आठ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि तस्करी के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का इंतजाम करने के आरोप में इन सभी संदिग्धों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले की अंतर्राष्ट्रीय जांच जारी है।

तुर्की के हमले में सीरिया के 26 नागरिकों की मौत, कुर्दों ने मांगी सीरियाई सेना से मदद

वियतनाम के थे 39 नागरिक

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ब्रिटिश पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि कंटेनर में मृत पाए गए 39 लोग वियतनाम के नागिरक थे। हालांकि ब्रिटिश पुलिस ने इससे पहले कहा था कि 23 अक्टूबर को दक्षिणपूर्व बंदरगाह परफ्लीट के करीब जो मृत लोग पाए गए थे वे चीनी नागरिक थे।

बोरिस जॉनसन को लगा बड़ा झटका, ब्रेक्जिट की समयसीमा 31 जनवरी 2020 तक बढ़ी

इस क्रूर हत्याकांड के लिए ब्रिटिश पुलिस ने उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय मौरिस रॉबिनसन को जिम्मेदार माना है। इस मामले में आयरलैंड में शुक्रवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जबकि वियतनाम में भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

फिलहाल इस पूरे हत्याकांड और जघन्य अपराध को लेकर पुलिस हर स्तर पर जांच कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / ब्रिटेन: ट्रक कंटेनर में 39 शव मिलने के मामले में वियतनाम में 8 और संदिग्ध गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.