Donald Trump की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, कहा- वे पहले से ज्यादा ताकतवर महसूस कर रहे ब्लूमबर्ग की यह रिपोर्ट डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों को निराश कर सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बिडेन के इलेक्टोरल वोट्स जीतने के मौके बढ़ते जा रहे हैं।
इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स को जीतना बहुत जरूरी ब्लूमबर्ग के अनुसार बिडेन के इलेक्टोरल वोट्स जीतने के मौके 86.1 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। वहीं 10 अक्टूबर को यह 85.8 प्रतिशत था। इस रिपोर्ट में आशा जताई गई है कि जो बिडेन को 538 में से 352 इलेक्टोरल वोट्स मिल सकते हैं। अमरीका में राष्ट्रपति पद पर जीत के लिए उम्मीदवारों को इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स को जीतना बहुत जरूरी है।
अमरीकी चुनाव में भारतीय नारों की गूंज, ‘हमारा नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो’ के लग रहे हैं नारे इलेक्टोरल वोट्स की संख्या 538 हैं यानी किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 या इससे ज्यादा इलेक्टोरल वोट्स की आवश्यकता होती है। इसका मतलब यह हुआ कि राज्य स्तर के वोटर्स तय करते हैं कि कौन इस पद पर बैठ सकता है।
आबादी पर तय होते हैं वोट्स अमरीका में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स को हासिल करना बहुत जरूरी है। हर राज्य में निश्चित इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स यानी निर्वाचक मंडल होते हैं। इस तरह के वोट्स हर राज्य की आबादी पर तय होते हैं। वर्ष 2016 में हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से इसलिए हार गईं थी क्योंकि उन्हें इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स कम मिले थे। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर काफी वोट मिले थे।