विश्‍व की अन्‍य खबरें

चुनावी अभियान के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम पर फेंका गया अंडा, 25 वर्षीय महिला गिरफ्तार

25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया
पीएम ने अंडे फेंकने वाले को “कायर” कहा
ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को चुनाव है

May 07, 2019 / 06:34 pm

Mohit Saxena

ऑस्ट्रेलियाई पीएम पर अंडे से हमला, महिला को किया गिरफ्तार

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर आम चुनाव में प्रचार के दौरान अंडे से हमला हुआ। न्यू साउथ वेल्स में पीएम एक सभा में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी पीछे से किसी ने उन पर एक अंडा फेंका, जो उनके सिर पर लगा। हालांकि यह अंडा फूटा नहीं। इस के बाद हमलावर 25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे सुरक्षा गार्ड ने तुरंत पकड़ लिया और हथकड़ी लगा दी। इस दौरान मॉरिसन ने अंडे फेंकने वाले को ‘कायर’ कहा। उन्होंने कहा कि महिला को इस तरह की हरकत करने के बजाय, मुझसे अपनी समस्याओं को लेकर बातचीत करनी चाहिए थी।यह घटना कैनबरा के दक्षिण-पूर्व में स्थित एल्बरी में एक कंट्री वीमेन एसोसिएशन इवेंट के दौरान घटी।
निजी जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों के मारे जाने की आशंका

18 मई को चुनाव

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए सभी पार्टिया अपनी तरह से चुनाव प्रचार करने में लगीं हुईं हैं। एक पार्टी में पीएम महिला समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान किसी महिला ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। जब तक पीएम पीछे मुड़कर देखते महिला भागने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Miscellenous World / चुनावी अभियान के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम पर फेंका गया अंडा, 25 वर्षीय महिला गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.