विश्‍व की अन्‍य खबरें

Australia: इमाम ने Corona Vaccine को बताया हराम, वीडियो जारी कर की बहिष्कार की अपील

HIGHLIGHTS

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ( Oxford University ) की ओर से बनाए जा रहे कोरोना वायरस वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) की तकनीक को लेकर मुस्लमान समुदाय ( Muslim Community ) ने सवाल खड़े करते हुए दुनियाभर में कई मुस्लिम नेताओं ( Muslim Leaders ) ने वैक्सीन के बहिष्कार की अपील की है।

Aug 30, 2020 / 08:55 pm

Anil Kumar

Australia: Imam sufyaan khalifa tells Corona Vaccine is against Islam, Urges to Boycott it

सिडनी। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा है। इस महामारी से बचने के लिए शोधकर्ता और वैज्ञानिक वैक्सीन ( Corona Vaccine ) बनाने की दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी ( Oxford University ) की ओर से बनाए जा रहे कोरोना वैक्सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कोरोना वैक्सीन बनाने की तकनीक को लेकर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं

दरअसल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बनाए जा रहे कोरोना वायरस वैक्सीन की तकनीक को लेकर मुस्लमान समुदाय ( Muslim Community ) ने सवाल खड़े करते हुए दुनियाभर में कई मुस्लिम नेताओं ( Muslim Leaders ) ने वैक्सीन के बहिष्कार की अपील की है। ऑस्ट्रेलिया के एक इमाम ने वैक्सीन को इस्लाम के खिलाफ ( Corona Vaccine Is Anti Islam ) बताते हुए इसे हराम’ करार दिया है और मुस्लमानों से टीका न लगवाने को कहा है। उन्होंने वैक्सीन के समर्थन में जारी फतवे पर हस्ताक्षर करने वाले मुस्लिम इमामों को लेकर भी निशाना साधा।

बेलारूस के राष्ट्रपति का दावा, रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik-V सबसे पहले उसके पास आएगी

ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के विवादित इमाम सूफियान खलीफा ( Sufiyan Khalifa ) ने इस बाबत एक वीडियो जारी करते हुए इस्लाम को मानने वालों से आग्रह किया है कि वे इस अत्याचार और फासीवाद का विरोध करें। उन्होंने वैक्सीन न लगवाने को कहा है और जो वैक्सीन को समर्थन कर रहे हैं ऐसे लोगों को आड़े हाथ लिया है। इमाम ने कहा कि वैक्सीन के इस्तेमाल को उचित ठहराने वाले संगठनों को शर्म आनी चाहिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vuybq

ईसाई संगठनों ने भी उठाए सवाल

बता दें कि सूफियान खलीफा ने अपने बयान में आगे कहा कि ईसाई संगठन भी कोरोना वैक्सीन के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि कैथोलिक इस वैक्सीन के खिलाफ स्पष्ट रूप से खड़े हो गए हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि यह ***** है, यह गैरकानूनी है। लेकिन, आप इसके विरोध के बजाय सरकार के साथ खड़े हैं? सूफियान खलीफा ने कहा ने उन लोगों पर शर्म करना चाहिए जो धर्म के खिलाफ सरकार के साथ खड़े हैं।

मालूम हो कि सिडनी के कैथोलिक आर्कबिशप ( Catholic Archbishop ), सिडनी के एंग्लिकन आर्कबिशप ( Anglican Archbishop of Sydney ) और शहर के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स आर्कबिशप ( Greek Orthodox Archbishop ) ने कोरोना वैक्सीन का विरोध किया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हुए 25 मिलियन वैक्सीन खरीदने के सौदे पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

ऑक्सफॉर्ड कोरोना वैक्सीन पर इसलिए है विवाद

आपको बता दें कि मुस्लिम संगठन और कुछ ईसाई संगठन कोरोना वैक्सीन बनाने की तकनीक को लेकर विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि हमारी धार्मिक मान्यता इसे स्वीकार करने की इजाजत नहीं देता है। बताया जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बनाए जा रहे वैक्सीन को भ्रूण की कोशिकाओं (सेल) में उगाया जाता है, जिसे दवा पैक होने से पहले हटा दिया जाता है।

Sputnik V- Vaccine के उत्पादन के लिए भारत को चुन सकता है रूस, बड़ी साझेदारी की उम्मीद

इस सेल को 1973 में नीदरलैंड ( Netherlands ) में एक कानूनी गर्भपात से प्राप्त किया गया था। जिसके बाद इसमें बदलाव कर दिया गया था जिससे ये सेल्स लैब में लगातार डिवाइड होती रहें। अब इस सेल्स को कई धर्मों में पाप माना जाता है। लिहाजा मुस्लिम संगठन ( Muslim Organization ) और कई ईसाई संगठन व धार्मिक नेता इसका विरोध कर रहे हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / Australia: इमाम ने Corona Vaccine को बताया हराम, वीडियो जारी कर की बहिष्कार की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.