विश्‍व की अन्‍य खबरें

अर्जेंटीना: होटल के बाहर लुटेरों का विदेशी पर्यटकों पर हमला, एक की मौत, एक घायल

50 वर्षीय पर्यटक और उसके 28 साल के बेटे पर लुटेरों ने किया हमला
विदेश मंत्रालय ने की हमले की पुष्टि

Dec 15, 2019 / 09:02 am

Shweta Singh

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना से एक बड़ी खबर आ रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ब्यूनस आयर्स में एक ब्रिटिश पर्यटक पर हमला हुआ है। पर्यटक पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई है और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की जा रही थी।

सीने में लगी थी गोली, हुई मौत

ब्रिटेन का 50 वर्षीय पर्यटक और उसका 28 साल का बेटा अर्जेंटीना की राजधानी में एक होटल के बाहर घायल मिले। उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पिता को सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, बेटे को जांघ में चोट लगी थी।

होटल के गेट पर लुटेरों ने किया हमला

इस घटना की अर्जेंटीना के विदेश कार्यालय ने भी पुष्टि की है। विदेश कार्यालय ने कहा कि वह ब्यूनस आयर्स में हमले का शिकार हुए दो ब्रिटिश पुरुषों के परिवार की हर संभव मदद कर रहा है और वहां के स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। जानकारी के मुताबिक, पुरुषों को एक संघर्ष में चोट लगी थी। ब्यूनस आयर्स के वाटरफ्रंट प्यूर्टो मादेरो जिले में, स्थानीय समयानुसार लगभग 11:00 बजे (14:00 GMT) होटल के प्रवेश द्वार के पास उनपर मोटरसाइकिल लुटेरों ने हमला कर दिया था।

अर्जेंटीना आने वाले लोगों के लिए हिदायत

आपको बता दें कि अमूमन यह देश पर्यटकों के लिए सुरक्षित है। लेकिन, यहां आनेवाले लोगों को सशस्त्र डकैतियों सहित गली के बदमाशों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी जाती है। साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि बिना किसी प्रतिरोध के ही नकदी और कीमती सामान ऐसे लुटेरों को सौंप दें।

Hindi News / world / Miscellenous World / अर्जेंटीना: होटल के बाहर लुटेरों का विदेशी पर्यटकों पर हमला, एक की मौत, एक घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.