19 हजार मील प्रति घंटा की गति से बढ़ रहा है क्षुद्रग्रह
नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) ने बताया है कि पृथ्वी की ओर बढ़ रहे क्षुद्रग्रहों की गति लगभग 19 हजार मील प्रति घंटा है। सभी का आकार लगभग 44 मीटर चौड़ा है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम 2019 VW1 नाम रखा है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस झुंड में एक साथ चार क्षुद्रग्रह हैं। दूसरे की पहचान2019 VK3 के रूप में की गई है, जो 43 मीटर चौडा है।
पृथ्वी के करीब आ रहा है ये बड़ा क्षुद्रग्रह, स्टेरॉयड के हर गतिविधि पर NASA की नजर
जबकि तीसरे क्षुद्रग्रह की पहचान 2019 VN2 के तौर पर की गई है और चौथे का नाम UB14 रखा गया है। तीसरा आकार में 24 मीटर चौड़ा है, जबकि चौथा लगभग 38 मीटर चौड़ा है।
नासा ने जानकारी दी है कि ये सभी क्षुद्रग्रह मौजूदा समय में 35,000 मील प्रति घंटे की गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहे है। नासा ने तेज चट्टानों को नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट्स या NEO Asteroids करार दिया है, जो धूमकेतु और क्षुद्रग्रह हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.