विश्‍व की अन्‍य खबरें

अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने अपनी जिस प्रतिमा का किया था अनावरण, उसी प्रतिमा के नीचे सोने को होना पड़ा मजबूर! जानिए क्यों?

हाल ही में जब रिटायर होने के बाद एक दिन होटल में रूम मांगने पर होटल ने बुकिंग फुल है कह मना कर दिया।

Aug 25, 2017 / 11:43 am

राहुल

1/4
हालीवुड के एक्शन हीरो और बॉडी बिल्डर एथलीट रहे अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने एक फोटो पोस्ट की है अपनी मूर्ति के नीचे सोते हुए जो उस होटल मे लगी है जिसका फीता उन्होने कैलीफोर्निया के गवर्नर रहते काटा था। होटल ने उनकी मूर्ति लगाते हुए उन्हे आजीवन होटल मे रूम फ्री मे देने की घोषणा की थी।
2/4
लेकिन हाल ही में जब रिटायर होने के बाद एक दिन होटल में रूम मांगने पर होटल ने बुकिंग फुल है कह मना कर दिया। इसके बाद वो अपनी ही मूर्ति के पास सोये और लिखा- समय कितना बदल जाता है, पद और रसूख जाने के बाद दुनिया आपके लिए एक आम आदमी की तरह है।
3/4
बता दें कि अभिनेता और नेता बनने से पहले अर्नाल्ड को बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता था। अर्नाल्ड ने 15 साल की उम्र में ही बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी थी। मिस्टर यूनिवर्स बनने के बाद अर्नाल्ड ने लगातार 7 बार मिस्टर ओलम्पिया का खिताब भी जीता है।
4/4
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की ये तस्वीर सोशल साइट्स पर खूब शेयर की जा रही है।

Hindi News / Photo Gallery / World / Miscellenous World / अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने अपनी जिस प्रतिमा का किया था अनावरण, उसी प्रतिमा के नीचे सोने को होना पड़ा मजबूर! जानिए क्यों?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.