इटली में लॉकडाउन प्रतिबंधों को लेकर लोग व्यापक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प भी हुई है। प्रदर्शनकारी आगजनी कर विरोध जता रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने इटली के तीसरे सबसे बड़े शहर नेपल्स में कर्फ्यू लगा दिया और पुलिस वाहनों पर हमला कर दिया।
Poland: राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा कोरोना पॉजिटिव, देश के नागरिकों से मांगी माफी
एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना के नए मामले सामने आने पर गवर्नर ने नए प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन की घोषणा कर दी, जिसको लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करते हुए बैरिकेड्स को तोड़ दिए और कई जगहों व सार्वजनिक संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया।
सोशल मीडिया पर उग्र प्रदर्शनकारियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है। इस खौफनाक हमले को देखकर अधिकारी मौके सपर हमला करने वाले लोगों के समूह को दिखाया गया है। बता दें कि दक्षिणी कैंपनिया क्षेत्र के नागरिकों को 13 नवंबर तक सुबह 11 बजे से सुबह 5 बजे तक घर में रहने का आदेश दिया गया था।