लगाई जा रही थीं चुनाव की अटकलें
इससे पहले सांसदों ने बिना समझौते के ब्रेक्जिट के विधेयक को खारिज कर दिया था। विपक्षी सांसदों और टोरी दल के बागियों ने ब्रिटेन को बिना डील के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने से रोकने का समर्थन दिया। इस बिल को 300 के मुकाबले 329 मतों से पास कर दिया गया। बोरिस इस असफलता के बाद से ही अटकलें लगाई जा रहीं थी कि ब्रिटेन में जल्द ही आम चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।
करना पड़ सकता है यह ऐलान
यूरोपीय यूनियन से अलग न होने वाले बिल के पास होने के बाद अब बोरिस जॉनसन को ब्रेग्जिट की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का ऐलान करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले जॉनसन 15 अक्टूबर तक आम चुनाव कराने की चेतावनी दे चुके हैं।
गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट पर समझौता नहीं हो पाता है, तब भी ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा। दूसरी ओर इसके विरोधी चाहते हैं कि यह समयसीमा बढ़ायी जाए।