इसी कड़ी में अब अमरीका के कांग्रेसनल पाकिस्तानी कॉकस में शामिल हुए भारतीय-अमरीकी सांसद रो खन्ना ने भी पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है।
AIDS के खतरों से जूझ रहा है पाकिस्तान, महामारी के स्तर तक पहुंचा मामला
खन्ना ने कहा कि कश्मीर का मामला भारत का आंतरिक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए और शांत रहना चाहिए। खन्ना ने कहा कि इमरान खान की परमाणु हमले की बात करना बिल्कुल ही हास्यास्पद है।
ट्रंप के बयान आपत्ति जता चुका है भारत
बता दें कि अमरीका के कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में बोलते हुए रो खन्ना ने कहा कि कश्मीर का विषय भारत का आंतरिक मामला है। लिहाजा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को इसमें दखलअंदाजी देने और भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इमरान खान को उन्माद फैलाने या तनाव जैसे हालात बनाने के संदर्भ में कोई ऐसा बयान नहीं देने चाहिए। खन्ना ने कहा कि भारत के साथ युद्ध की बात करना चौंकाने वाला है, जबकि इमरान खान को सच्चाई पता है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का पाकिस्तान को दो टूक- कश्मीर हमारा, अब केवल PoK पर बात
मालूम हो कि रो खन्ना डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद हैं, जो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। रो खन्ना से पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस में जी-7 समिट में बोल चुके हैं कश्मीर मामले पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का उनका कोई इरादा नहीं है। दोनों देशों को आपसी बातचीत के जरिए इस सुलझाना चाहिए।
हालांकि यह भी सही है कि इससे पहले वे अलग-अलग मौकों पर तीन बार बयान दे चुके हैं और अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं कि वे कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच मध्यस्थता करना चाहते हैं। लेकिन भारत ने हर बार कड़ी आपत्ति जताई जिसके बाद ट्रंप अपने बयान से पलटने को मजबूर हुए हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.