इस बीच अमरीका को अवैध हथियारों को जब्त करने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, अमरीका में सीमा शुल्क अधिकारियों ( Customs Officials in USA ) ने वेनेजुएला जा रहे एक निजी विमान को पकड़ा है। इस विमान में भारी मात्रा में अवैध हथियार भरा हुआ था।
America: TikTok के बाद अब Alibaba पर मंडराया बैन का खतरा, Donald Trump ने दिए संकेत
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि वेनेजुएला जा रहे एक निजी विमान ( Private Plane ) को पकड़ा गया है। इस विमान में एक स्नाइपर राइफल ( Sniper Rifles ) सहित 82 बंदूकें और 63,000 राउंड कारतूस रखे थे। विमान को पकड़ने वाले अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में दो पायलट को गिरफ्तार किया गया है।
अमरीका और वेनेजुएला में बढ़ा तनाव
अमरीका सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि वेनेजुएला के लुइस अल्बर्टो पैटिनो और ग्रेगरी मेंडेज ( Luis Alberto Patino and Gregory Mendez ) नामक दो पायलट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पायलट एक निजी विमान में अमरीका से भारी मात्रा में नकदी, सामान की तस्करी और गैर कानूनी रूप से हथियार ले जा रहे थे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, अधिकारियो ने विमान और उसमें रखे समाना को जब्त कर लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये सभी हथियार और असलहे कहां से खरीदे गए थे। बताया जा रहा है कि अमरीका और वेनेजुएला में पहले से ही तकरार चल रहा है और इस घटना के बाद दोनों देशों में तनाव और भी गहरा सकता है।
China की बड़ी साजिश, Taiwan पर कब्जा करने की तैयारी की तेज, America ने भेजे युद्धपोत और Fighter Jet
‘होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस’ ( Homeland Security Investigations ) के विशेष एजेंट जेरेड राइन ने एक हलफनामे में ये कहा है कि शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार किए गए एक पायलट ने ये जानकारी दी है कि यह विमान वेनेजुएला जा रहा था। इसका अंतिम पड़ाव वेनेजुएला था। बता दें कि अभी तक वेनेजुएला की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से या सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।