Nepal: ओली सरकार ने देश का नाम बदला, पार्टी के अंदर से उठे विरोध के सुर अमरीकी मीडिया के अनुसार वर्जीनिया के चेसापीक के निवासी एंतोनियो लामोता (61) और जोशुआ मैसियस (42) को बिना अनुमति के हथियार रखने के संदेह में गिरफ्तार किया। ये मामला गुरुवार का है।
फिलाडेल्फिया पुलिस के अनुसार उसे सूचना मिली थी कि एक ट्रक में सवार हथियारबंद लोग पेनसिल्वेनिया मतगणना केंद्र की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि दोनों लोगों के पास बंदूकें थीं। पुलिस को उनके ट्रक से भी हथियार मिले हैं। इनके पास से लगभग 160 कारतूस मिले हैं। इस मामले में एफबीआई और फिलाडेल्फिया पुलिस की जांच जारी है।