scriptट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कसा तंज, कहा- उंगली मत चाटो, सबके लिए है खतरनाक | America president election: Donald trump comment on mike bloomberg | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कसा तंज, कहा- उंगली मत चाटो, सबके लिए है खतरनाक

highlights

राष्ट्रपति उम्मीदवार ब्लूमबर्ग की हरकत पर निशाना साधा
कोरोना वायरस के कारण अब तक अमरीका में 9 की मौत
वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं

Mar 04, 2020 / 08:37 pm

Mohit Saxena

trump and bloomberg

राष्ट्रपति उम्मीदवार ब्लूमबर्ग और डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। अमरीका में ही इस वायरस के कारण अब तक 9 की मौत चुकी है। इस कारण अमरीकी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इन सबके बीच अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहे प्राइमरी चुनाव में एक चौंकाने वाला बयान सामने आया।
मंगलवार को अमरीका में ‘सुपर मंगलवार’ था, यहां एक दर्जन से अधिक राज्यों में एकसाथ चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने अपने प्रतिदंद्वी माइकल ब्लूमबर्ग पर तंज कसा हैै। ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें माइकल ब्लूमवर्ग कुछ चाटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर ट्रंप ने बयान दिया है कि अपनी गंदी उंगलियां मत चाटों, ये सभी लिए खतरा हो सकता है।
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1234998841822216192?ref_src=twsrc%5Etfw
अमरीका में इस वक्त कोरोना वायरस का शोर मचा हुआ है। इस दौरान कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे बचने के लिए खुद की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। अब माइकल ब्लूमबर्ग पर किए गए इस तंज को इसी से जोड़ा जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा कि मिनी माइक अपनी उंगलियां मत चाटो। ये अस्वस्थ है और खतरनाक है, उनके लिए भी और दूसरों के लिए भी। इस वीडियो को अभी तक ट्विटर पर 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
गौरतलब है कि माइकल ब्लूमबर्ग भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में खड़े हैं और डेमोक्रेट्स की ओर से उम्मीदवार हैं। हालांकि,माइकल ब्लूमबर्ग राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की रेस में काफी पीछे हैं और उनकी उम्मीदवारी ना के बराबर है।
जो बिडेन सबसे आगे

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंगलवार का दिन काफी खास था। करीब एक दर्जन राज्यों में डेमोक्रेट्स पार्टी के सदस्यों ने अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए मतदान किया। मंगलवार सुबह तक इस रेस में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन आगे चल रहे हैं। वहीं बर्नी सेंडर्स सुपर ट्यूजडे के मुकाबले में पिछड़ गए हैं। अगर बात माइकल ब्लूमबर्ग की करें तो वो सिर्फ 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Hindi News / World / Miscellenous World / ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कसा तंज, कहा- उंगली मत चाटो, सबके लिए है खतरनाक

ट्रेंडिंग वीडियो