राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने बयान में बीजिंग की जबरदस्त और अनुचित आर्थिक प्रथाओं के बारे में अपनी बुनियादी चिंताओं का जिक्र किया है। खासकर झिंजियांग में मानवाधिकारों का हनन के साथ ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में आंक्रामक कार्रवाई को लेकर सख्त ऐतराज भी जताया है।
सत्ता छोड़ने का आदेश इससे पहले बाइडेन प्रशासन ने बुधवार को सैन्य शासन पर नए प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। बाइडेन प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे म्यांमार के जनरल को अमरीका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसके अलावे भी बाइडन प्रशासन ने कई और कदम उठाने के संकेत दिए हैं।