scriptअमरीका: भारतीय मूल के सिख अधिकारी संदीप धालीवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब | America: Mass rally to pay funeral to Indian-origin Sikh officer Sandeep Dhaliwal | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका: भारतीय मूल के सिख अधिकारी संदीप धालीवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

बीते शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
संदीप धालीवाल हैरिस काउंटी के पहले सिख डेप्युटी शेरिफ थे

Oct 03, 2019 / 11:09 pm

Anil Kumar

sandeep_dhaliwal.jpg

ह्यूस्टन। अमरीका के ह्यूस्टन में अभी पीएम मोदी के भव्य और ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को बीते हुए कुछ ही दिन हुए हैं और उसी जगह से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे पूरा देश गमगीन है।

दरअसल, अपनी वफादारी और कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी करने वाले भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अब उनकी कर्तव्य परायणता को देख वहां के हर नागरिक के मन में उनके लिए सम्मान बढ़ गया है।

ह्यूस्टन: सिख पुलिस अफसर संदीप धालीवाल को श्रद्धांजलि, ड्यूटी पर हुई थी हत्या

यही वजह है कि धालीवाल के अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों, सिख समुदाय के लोगों, भारतीय मूल के अमरीकियों और ह्यूस्टन इलाके के निवासियों समेत हजारों लोगों ने बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

https://twitter.com/hashtag/RIGHTNOW?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हैरिस काउंटी के पहले सिख डेप्युटी शेरिफ थे धालीवाल

आपको बता दें कि 42 वर्षीय संदीप सिंह धालीवाल हैरिस काउंटी के पहले सिख डेप्युटी शेरिफ थे। हैरिस काउंटी में सिखों की आबादी 10,000 से अधिक है।

धालीवाल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब अमरीकी सरकार ने उन्हें नौकरी में रहते हुए दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत दी थी।

बीते शुक्रवार को पश्चिमोत्तर ह्यूस्टन में नियमित ट्रैफिक जांच करने के दौरान कुछ लोगों ने गोली मार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी।

‘रूस से क्या खरीदना है, क्या नहीं यह चुनाव हमारा संप्रभु अधिकार’: अमरीका से भारत

बुधवार को उनके अंतिम विदाई में धालीवाल के साथ पुलिस अधिकारियों ने 21 बंदूकों की सलामी दी। इसके अलावा बैगपाइप पर ‘अमेजिंग ग्रेस’ की धुन बजाया गया, साथ ही अमरीकी राष्ट्रीय ध्वज में धालीवाल के ताबुत को लपेटा गया, जिसे बाद में शेरिफ एड गोंजालेज ने धालीवाल की पत्नी को सौंप दिया। धारीवाल की पत्नी ने उस ध्वज को अपने सीने से लगा लिया।

बता दें कि बैरी सेंटर में पुलिस महकमे की स्मारक सेवा के बाद धालीवाल के पूरे परिवार और HCSO के सदस्यों ने विनफोर्ड फ्यूनरल होम में उनका अंतिम संस्कार किया।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Miscellenous World / अमरीका: भारतीय मूल के सिख अधिकारी संदीप धालीवाल को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

ट्रेंडिंग वीडियो