विश्‍व की अन्‍य खबरें

आतंकियों से ज्यादा खतरनाक सुरक्षाकर्मी, ISIS व तालिबान से अधिक सुरक्षाबलों ने की अफगानी नागरिकों की हत्या

अफगानिस्तान में छिड़े हिंसक संघर्ष में हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है।
आईएसआईएस व तालिबान के साथ सरकार समर्थित सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष जारी है।
शांति व्यवस्था के लिए अमरीका ने भी अफगानिस्तान में अपनी सेना तैनात किया है।

Apr 27, 2019 / 11:12 pm

Anil Kumar

आतंकियों से ज्यादा खतरनाक सुरक्षाकर्मी, ISIS व तालिबान से अधिक सुरक्षाबलों ने की अफगानी नागरिकों की हत्या

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में आतंकी गतिविधियों का असर देखा और महसूस किया जा सकता है। आतंकी हमलों को लेकर पूरी दुनिया में विचार-विमर्श हो रहा है कि इससे कैसे निपटा जाए। हर साल आतंकी हमलों में हजारों लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ती है। लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र ( United Nation ) की एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें यह दावा किया है कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आईएसआईएस ( ISIS ) और तालिबान ने जितने नागिरकों की हत्या की है उससे कहीं अधिक आम नागरिकों की हत्या के लिए अफगान सरकार, अमरीका और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बल जिम्मेदार हैं। रिपोर्ट में 2019 के पहले तीन महीने का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पहली बार है जब 2009 के बाद से अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की सहायता से अफगानिस्तान में असैनिक कार्रवाई में नागरिकों की मृत्यु और घायलों का दस्तावेजीकरण शुरू हुआ है।

अफगानिस्तान के आतंरिक संघर्ष में पाकिस्तान का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा: इमरान खान

इस साल पहले तीन महीने में आतंकियों ने 227 लोगों को मारा

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल अधिक से अधिक लोगों की मौत के लिए तालिबान, आईएसआईएस और अन्य विद्रोही संगठन जिम्मेदार हैं। पूर्ण रूप से देखें तो 2018 के पहली तिमाही में जितने लोगों की मौत हुई थी उसमें से इस साल 23 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2019 के पहली तिमाही में आतंकी संगठनों ने 227 नागरिकों को मौत के घाट उतारा जबकि 736 लोग घायल हुए हैं। इस समय में सरकार सर्मथित सेना ने 305 आम नागरिकों को मारा और 303 लोग घायल हुए हैं। जो कि 2018 के मुकाबले 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जनवरी से लेकर मार्च के आखिरी तक 581 अफगानी नागरिक मारे गए जबकि 1192 घायल हुए हैं। 2013 के मुकाबले पहली तिमाही में यह सबसे कम संख्या है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Miscellenous World / आतंकियों से ज्यादा खतरनाक सुरक्षाकर्मी, ISIS व तालिबान से अधिक सुरक्षाबलों ने की अफगानी नागरिकों की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.