विश्‍व की अन्‍य खबरें

लड़ाकू विमानों का अड्डा हुआ करती थी ये जगह, लेकिन अब अंदर से देख आप नहीं कर पायेंगे यकीन

जर्मनी में कल्पना का अद्भुत ‘ताज महल’ जर्मनी के ड्रेसडेन और बर्लिन शहर के बीच मौजूद गांव में एक खूबसूरत रिसॉर्ट बनाया गया है…

Oct 05, 2017 / 09:39 am

राहुल

जर्मनी: जर्मनी में कल्पना का अद्भुत ‘ताज महल’ जर्मनी के ड्रेसडेन और बर्लिन शहर के बीच मौजूद गांव में एक खूबसूरत रिसॉर्ट बनाया गया है, कभी यहां बड़े-बड़े विमान रखे जाते थे, ये एक बहुत बड़ा सा विमानपोत था लेकिन अब इसे इंडोर रिसॉर्ट में तब्दील कर दिया गया है। इस जगह को दूसरा जीवन दिया गया है। इसके अंदर दुनिया का सबसे बड़ा इंडोर पूल और वॉटर पार्क बनाया गया है। इंडोर रिसॉर्ट की खास बात है कि इसके अंदर सूरज की रोशनी बखूबी आती रहेगी और इसके दरवाजों को इस तरह बनाया गया है कि जर्मनी की कड़ाके की ठंड में भी इसके अंदर गर्मी बनी रहेगी। समंदर किनारे बना ये छोटा सा रिसॉर्ट लोगों को गर्मी से राहत देगा।
बिना किसी सहारे के खड़ा इसका गुंबद विश्व की सबसे बड़ी फ्रीस्टैंडिंग इमारत है, इसे बनाने वाली कंपनी की कोशिश इसे ऐसा बनाने की है इस गुंबद को किसी भी तरह से घुमाया जा सके। इसे बनाने वाली कंपनी की हालत माली तौर पर जब खस्ता हो गई तो एक मलेशियन कंपनी ने इसे टेकओवर करके जन्नत जैसा बना दिया, इसे ऐसा बनाय गया है कि इसमें किसी भी हालत में 26 डिग्री बना रहेगा।
tropical island resort
बिना किसी सहारे के खड़ा इसका गुंबद विश्व की सबसे बड़ी फ्रीस्टैंडिंग इमारत है, इसे बनाने वाली कंपनी की कोशिश इसे ऐसा बनाने की है इस गुंबद को किसी भी तरह से घुमाया जा सके। इसे बनाने वाली कंपनी की हालत माली तौर पर जब खस्ता हो गई तो एक मलेशियन कंपनी ने इसे टेकओवर करके जन्नत जैसा बना दिया, इसे ऐसा बनाय गया है कि इसमें किसी भी हालत में 26 डिग्री बना रहेगा।
tropical island resort
इसकी खासियत की बात करें तो इसकी छत 70 हजार स्क्वायर मीटर की है, इसके अंदर बना पूल ओलंपिक साइज के 4 पूलों के बराबर है। इसके अंदर 5 मिलियन क्यूबिक फीट के जितना स्पेस है। इसके दक्षिणी सिरे पर लगी स्टील की छत को हटाकर ट्रांसपैरेंट छत लगा दी गई है ताकि सूरज की रोशनी अंदर आती रहे। 50 हजार पेड़ लगाकर इसमें एक बनावटी गांव जैसा बनाया गया है और इसकी 9वीं मंजिल पर वॉटर स्लाइड भी है।
tropical island resort
इतना ही नहीं इसमें एक बनावटी समुद्र किनारा भी बनाया गया जो अमेरिका के लास वेगस जैसा अनुभव कराता है। ये यूरोप में किसी भी इमारत का फिर से इतने बेहतरीन इस्तेमाल का शानदार उदाहरण है, इसकी कल्पना लाजवाब है। लेकिन इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं कि इसके अंदर आप फ्रीजिंग टेंपरेचर का आनंद नहीं ले सकते हैं, बाहर की तरह बर्फ में स्की नहीं कर सकते और ना ही समुद्र किनारे जैसा सन बाथ ले सकते हैं।

Hindi News / World / Miscellenous World / लड़ाकू विमानों का अड्डा हुआ करती थी ये जगह, लेकिन अब अंदर से देख आप नहीं कर पायेंगे यकीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.