22 जुलाई को होगी डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की मुलाकात प्रवासियों की सही संख्या सामने नहीं आई बचाए गए प्रवासियों ने ट्यूनेशिया अधिकारियों को बताया कि करीब 86 यात्री नाव पर सवार हो लीबिया से इटली की ओर रवाना हुए थे। लीबिया के जुवारा से ये लोग इटली की ओर बढ़ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के प्रवक्ता फ्लावियो डि जियाकोमो ने ट्वीट कर बताया कि अभी तक मारे गए प्रवासियों की सही संख्या सामने नहीं आई है।
कैलिफोर्निया: 6.4 तीव्रता का भूकंप, कई इमारतें कराईं खाली महज 4 को बचाया जा सका है ट्यूनिशिया के तटरक्षकों ने बताया कि लीबिया से भूमध्य सागर के रास्ते इटली आने का प्रयास कर रहे थे। नौका पर गुनिया, आईवरी कोस्ट, माली और बुर्कीना फासो के नागरिक सवार थे। उसने बताया कि नौका पर 4 महिलाएं भी थीं, जिनमें से एक गर्भवती थी और दूसरी के पास छोटा बच्चा था। इनमें से सभी लापता हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..