विश्‍व की अन्‍य खबरें

सोमालिया में सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, अल-शबाब के 8 आतंकियों को किया ढेर

सोमालिया (Somalia) के दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई
कई अन्य आतंकियों को ढूंढ रही है सोमालियाई सेना

Dec 24, 2019 / 12:01 pm

Shweta Singh

मोगादिशू। सोमालिया (Somalia) के दक्षिणी क्षेत्र बे में सेना को कामयाबी मिली है। सोमालियाई सेना ने भीषण मुठभेड़ में अल-शबाब के आठ आतंकवादियों (al Shabab militants) को मार गिराया है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट में गूफ-गडुड बुरे के गवर्नर हसन मायो इसाक द्वारा पत्रकारों को दिए बयान के हवाले से कहा गया, ‘आतंकवादियों ने सोमवार को गूफ-गडुड बुरे में एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया।’

बचे हुए लोगों का पीछा कर रही है सेना

बयान में आगे कहा गया, ‘अल-शबाब के आतंकवादियों ने अड्डे पर कब्जा करने की कोशिश की लेकिन वे हार गए। हमारी सेना ने मुठभेड़ में उनके आठ लोगों को मार गिराया और हम अब बचे हुए लोगों का पीछा कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘नगर पर हमारे सैनिकों का पूरा नियंत्रण है और आतंकवादियों को खदेड़ दिया गया।’

सोमालिया: नेशनल आर्मी ने आतंकियों पर की बड़ी कार्रवाई, अल-शबाब के 6 सदस्यों को मार गिराया

हाल में हुई कई बम धमाके घटनाएं

हालिया घटना आतंकवादियों द्वारा सोमालिया में मुदुग के मध्य में स्थित गालकायो नगर में एक कार बम धमाका करने के अगले दिन ही हो गई। बम धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। अलकायदा के सहयोगी अल-शबाब ने सोमवार के हमले में जीत का दावा करते हुए कहा कि मुठभेड़ में सोमालियाई सेना के आठ सैनिक मारे गए। सोमालियाई सेना और अफ्रीकी यूनियन की सेना द्वारा अगस्त 2011 में अल-शबाब को राजधानी मोगादिशू से भगाने के बाद सोमालिया के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में सरकारी सेना और अल-शबाब के आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं।

Hindi News / World / Miscellenous World / सोमालिया में सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, अल-शबाब के 8 आतंकियों को किया ढेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.