भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स आए, कोई भी 3.7 से अधिक की तीव्रता तक नहीं था। 5.8 भूकंप को “मध्यम” के रूप में वर्गीकृत किया गया है, लेकिन इस तरह के झटके अभी भी आबादी वाले क्षेत्रों में तबाही मचाने में सक्षम हैं। वेलिंगटन में ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। इंजीनियरों ने क्षति के लिए पटरियों का निरीक्षण किया। राजधानी में इमारतों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
इस दौरान न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) का लाइव इंटरव्यू चल रहा था और तभी वहां भूकंप का तेज झटका आया। जेसिंडा अपनी जगह से हिलीं नहीं। उन्होंने होस्ट को रोका और कमरे के चारों ओर नजर घुमाते हुए कहा, ‘यहां भूकंप के झटके का अहसास हुआ। उन्होंने कहा कि आपको मेरे पीछे घूमती हुई चीजें दिख रही हैं।’
गौरतलब है न्यूजीलैंड पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर मौजूद है। यहां बार-बार आने वाले भूकंपों के कारण इस तरह के झटके लगते रहते है।