ये भी पढ़ें: ब्रिटेन: 3.2 करोड़ लोगों को अगले महीने से लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज
अधिकारियों के अनुसार अमन नागसेन की मौत किस कारण से हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच चल रही है। गौरतलब है कि वह उन कुछ भारतीय छात्रों में से एक था जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान चीन में रुक गए थे। चीन में स्थित भारतीय दूतावास और उसके परिवार को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। उसके शव को घर भेजने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अमरीका में ओसामा बिन लादेन के भाई की बिकने वाली है हवेली, 2001 में आतंकी हमले के बाद से है खाली
अमन की मौत की सूचना को लेकर भारतीय दूतावास और उसके परिवार सूचना दी गई है। उसके शव को भारत ले जाने की कोशिशें हो रही हैं। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत और चीन के बीच किसी यात्री उड़ान का संचालन नहीं हो रहा है।