यह भी पढ़ें
तालिबान ने दानिश सिद्दीकी का शव रेडक्रॉस को सौंपा, आज लाया जाएगा भारत
पूनावाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि ट्रेवलर्स के लिए यह एक अच्छी खबर है परन्तु यात्रियों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि हर देश में प्रवेश के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश हो सकते हैं। जिन यूरोपीय देशों ने इस वैक्सीन को मान्यता दी है उनमें आस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, लातविया, नीदरलैंड, स्लोवानिया, स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंड भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें
आतंकी हमले पर चीन ने दिखाई नाराजगी, पाक की क्षमताओं पर सवाल उठाए
यूरोपियन यूनियन ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता देने से कर दिया था इनकारआपको बता दें कि पहले यूरोपियन पासपोर्ट के लिए यूरोपीय संघ ने कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन को मान्यता देने से इनकार कर दिया था जिस पर भारत ने भी यूरोपियन नागरिकों पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। इस पर यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने कहा था कि कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है। वर्तमान में यूरोप में फाइजर-बायोएनटेक की कॉमिरनेटी (Comirnaty), मॉडर्ना की स्पाइकवैक्स (Spikevax), एस्ट्राजेनेका की वैक्सजेवरिया (Vaxzevria) और जॉनसन एंड जॉनसन की जेनसेन (Janssen) को मान्यता मिली हुई है।