वोटर होने के बावजूद आपका नाम मतदाता सूची में न होने की वजह सबसे पहले आपको बताते हैं उन कारणों के बारे में जिनके चलते आपका नाम मतदाता सूची में नहीं मिलता। अगर आपने अपना पता बदला है, तो आपका नाम मतदाता सूची में से हट सकता है। ऐसे मामलों में आप बहुत आसानी से चुनाव आयोग के डाटाबेस में अपना पता अपडेट कर सकते हैं।
मतदाता सूची में कैसे करें अपना एड्रेस अपडेट? अगर आपका नया पता आपके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र के अंदर है, तो इसके लिए आपको nic.gov.in में जाकर फॉर्म 8ए डाउनलोड करना होगा। अगर आपका पता आपके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र के बाहर है, तो आपको अपना एड्रेस अपडेट करने के लिए फॉर्म 6 डाउनलोट करना होगा। अगर आप अपना नाम मतदाता सूची से हटवाना चाहते हैं तो फॉर्म 7 को nic.gov.in से डाउनलोड करें। अगर मतदाता सूची में आपका नाम गलत लिखा है, तो आप वोट नहीं डाल सकेंगे। मतदाता सूची में अपना नाम ठीक करवाने के लिए फॉर्म 8 को डाउनलोड करें और उसे भरकर जमा करवाएं।
मतदाता सूची में कैसे दर्ज कराएं अपना नाम इसके लिए आप www.eci.nic.in पर जाएं और Online Voter Registration लिंक पर क्लिक करें। अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी फोटो अपलोड करें। इसके बाद एड्रेस प्रूफ और अन्य जरूरी कागजात (documents) अपलोड करें। अगर आप वेबसाइट पर इन कागजात को अपलोड नहीं कर पाएं, तो आप बूथ स्तर के अधिकारी से इन जरूरी कागजात को लेने के लिए विजिट करने का अनुरोध भी कर सकते हैं।
Indian Politics से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..