राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, चार लाख के बजाय अब 40 लाख ट्रैक्टर लेकर आएंगे स्थानीय मीडिया के अनुसार बुधवार को लगी आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हवाईअड्डा यमन की सीमा के करीब है।
हूती विद्रोही अक्सर सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहते हैं। हाल के सालों में इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दर्जनों अन्य घायल हुए थे।
हालांकि,बुधवार की घटना पहला हमला है। इसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। उड़ानों की जानकारी देने वाली साइटों पर उड़ानों के आवागमन में देरी हुई। इन्हें रद्द कर दिए जाने की जानकारी दी जा रही है।