…
•Aug 19, 2021 / 11:17 am•
विकास माथुर
तकनीकी विकास जे बढ़ते आयाम के बीच मोबाइल कैमरे का चलन अब आम है। कोटा -चित्तोड़ मार्ग स्थित खड़ीपुर के निकट बहते झरने मे अपने बच्चे की अठखेलियों को कैमरे मे कैद करती महिला। फ़ोटो -कोटा से नीरज
मेहरानगढ़ के साथ फोटो... जोधपुर में मेहरानगढ़ दुर्ग घूमने आया एक युगल कैमरे में अपनी फोटो खींचते नजर आए। फोटो- मनोज सैन
तकनीक के साथ अब फोटोग्राफी का कलेवर भी बदलने लगा है। अंदाज बदले हैं तो तकनीक की गहराइयों में भी फोटोग्राफी उतर रही हैं। कभी डार्करूम में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो बनाई जाती थी, समय के साथ फोटोग्राफी अब डिजिटल मोड पर आ गई है। अजमेर में कैमरों के टूल किट के बीच एक नन्हें बालक की ली अनूठे अंदाज में तस्वीर। फोटो: जय माखीजा
भरतपुर शहर के ऐतिहासिक गंगा मंदिर और किले के विहंगम दृश्य को ड्रोन द्वारा कैमरे में किया गया है। ड्रोन फोटो विनोद कुमार शर्मा सहयोग लाल सिंह।
मस्जिदों का ताज... भारत ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है मध्य प्रदेश का भोपाल शहर झीलों का शहर होने के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लिए भी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है । ताजुल मस्जिद में 18 मंजिला दो मीनारों के साथ सफेद तीन ओर भी गुबंज है जो मस्जिद के सुंदरता की बढ़ाते है ।मस्जिद के बगल में मोतिया तालाब में काँच की तरह आप हमेशा मस्जिद की परछाई देख सकते है । शाम के समय हमेशा रोशनी से जगमग रहती है मस्जिद
कैमरे की एक विशेष तकनीक से जूनागढ़ किले का विहंगम दृश्य कुछ इस तरह कैमरे में कैद हुआ। फोटो में जो लाल लाइट देख रहे हैं वह गाड़ियों की बैक लाइट है और जो सफेद रोशनी जगमग आ रही है वह गाड़ियों की फ्रंट लाइट है। फोटो: बीकानेर से नौशाद अली
धौलपुर के डांग इलाके के घने बीहड़ों में लाल पत्थर से निर्मित किले का निर्माण धौलपुर रियासत के सेनाधिकारी देवहंस ने कराया था। अंग्रेजी हुकूमत ने अन्य क्रांतिकारियों के साथ देवहंस को भी गिरफ्तार कर फांसी दे दी गई। सूबा देवहंस की वीरता के किस्से आज भी डांग इलाके में लोगों से सुने जा सकते हैं। बीहड़ों में होने के चलते आम लोगों की पहुंच से दूर और वक्त के थपेड़ों साथ जर्जर होती इस देवहंस की विरासत का विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एक नजर। फोटो: नरेश लवानिया
उदयपुर में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ड्रोन कैमरे से विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील व रानी रोड़ का विहंगम नजारा । प्रमोद सोनी ड्रोन भाविक सेन
मोबाइल से फोटोग्राफी... जोधपुर में मोबाइल के युग में नन्हे मुन्ने बच्चे मोबाइल से फोटो खींचते नजर आए। फोटो- एसके मुन्ना
Hindi News / Photo Gallery / Miscellenous India / स्माइल प्लीज…आज है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे