विविध भारत

WHO ने कोरोना के सिर्फ एक वेरिएंट को बताया चिंता का कारण, भारत की आपत्ति के बाद आया बयान

डब्ल्यूएचओ के अनुसार बड़े स्तर पर पब्लिक हेल्थ को लेकर B.1.617.2 वेरिएंट खतरा बना हुआ है, जबकि दूसरे स्ट्रेन से संक्रमण का प्रसार कम है।

Jun 02, 2021 / 10:33 am

Mohit Saxena

WHO

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में खतरनाक वेरिएंट ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि देश में सबसे पहले कोरोना वेरिएंट, जिसे डेल्ट वेरिएंट के नाम से पहचाना जाता है, उसका बस एक स्ट्रेन ही चिंता का विषय है। वहीं बाकी अन्य दो स्ट्रेन से खतरा नहीं है।
कोरोना के इस वेरिएंट को B.1.617 के नाम से जाना जाता है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में इस वैरिएंट के कारण सबसे अधिक तबाही देखने को मिली। यह एक ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट है, क्योंकि यह तीन प्रजातियों में है।
यह भी पढ़ें

हरियाणा में ब्लैक फंगस बना चुनौती, अब तक 75 लोगों की मौत, 700 से अधिक का इलाज जारी

स्ट्रेन को चिंता वाला वेरिएंट बताया था

पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस वेरिएंट के पूरे स्ट्रेन को चिंता वाला वेरिएंट बताया था। इसके बाद से भारत सरकार ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। मगर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि इसका बस एक स्ट्रेन ही चिंता का विषय है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार बड़े स्तर पर पब्लिक हेल्थ को लेकर B.1.617.2 वेरिएंट खतरा बना हुआ है, जबकि दूसरे स्ट्रेन से संक्रमण का प्रसार कम है।
कोरोना वायरस के भारत में पहली बार पाए गए स्वरूप बी.1.617.1 और बी.1.617.2 को अब ‘कप्पा’ तथा ‘डेल्टा’ से नाम से पहचाना जाएगा। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों की नामावली की नई व्यवस्था की घोषणा करी है। इसके तहत वायरस के कई स्वरूपों की पहचान यूनानी भाषा के अक्षरों में होगी।
यह भी पढ़ें

रिपोर्टः सुरक्षित नहीं आपकी Maggi, खुद Nestle ने माना 60 फीसदी प्रोडक्ट अनहेल्दी

भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी

दरअसल नोवेल कोरोना वायरस के बी.1.617 स्वरूप को ‘भारतीय स्वरूप’ बताने को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उसी के बाद डब्ल्यूएचओ ने यह कदम उठाया है। हालांकि भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ने अपने दस्तावेज में इस स्वरूप के लिए ‘भारतीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।

Hindi News / Miscellenous India / WHO ने कोरोना के सिर्फ एक वेरिएंट को बताया चिंता का कारण, भारत की आपत्ति के बाद आया बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.