
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने सलिल ए. पारेख अपना को सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं सलिल ए. पारेख, जिसे इंफोसिस ने विशाल सिक्का की जगह कंपनी में जगह दी और सबसे अहम पद सौंपा है। वर्तमान में इंफोसिस की मार्केट वैल्यू करीब 2 लाख 31 हजार 9 सौ करोड़ रुपए है।
कौन हैं सलिल ए. पारेख
- सलिल ए. पारेख ने न्यूयॉर्क के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
- पारेख ने बॉम्बे आईआईटी ने उन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है।
- 53 वर्षीय सलिल ए. पारेख वर्तमान में इंटरनेशनल कंसल्टिंग, और आईटी आउटसोर्सिग कंपनी कैपजेमिनी के बोर्ड मेंबर थे। कंपनी का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में है।
- कैपजेमिनी के बोर्ड मेंबर बनने से पहले वो कंपनी में सीईओ ऑफ एप्लिकेशन सर्विसेज स्ट्रैटजिक बिजनेस यूनिट भी रह चुके हैं। जिसमें यूनाइटेड किंगडम, उत्तरी अमरीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय ईकाइयां शामिल हैं।
- लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक पारेख करीब 7 साल 10 महीने तक अर्नस्ट एंड यंग इंडिया प्रोग्राम से भी जुड़े रहे हैं।
- पारेख ने जेपी मॉर्गन चेस, गोल्डमैन और मेरिल लिंच जैसी इंटरनेशनल फाइनेंसियल कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं।
- पारेख सर्विस स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट (एसबीयू) के अध्यक्ष भी हैं। यह कंपनी 12 देशों में काम करती है और इसमें 27 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
- पारेख ने इसके अलावा फिलिप्स, लाइफ साइंसेज, हेवलेट पैकार्ड और जॉन्सन एंड जॉन्सन जैसी दिग्गज कंपनियों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- पारेख 5 साल तक इंफोसिस के सीईओ और एमडी पद पर होंगे। वो 2 जनवरी 2018 को पद ग्रहण करेंगे।
- पारेख अपना को सीईओ नियुक्त करने के बाद इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा कि हमें खुशी है कि सलिल इंफोसिस में सीईओ और एमडी के रूप में जुड़े हैं। उन्हें आईटी सेवा क्षेत्र का तीन दशकों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है। उनका व्यावसायिक निष्पादन और सफल अधिग्रहण के प्रबंधन का मजबूत ट्रैक रिकार्ड है।
Published on:
02 Dec 2017 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
