9270 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जाएंगे गौरतलब है कि 2 मई तक 83.53 लाख टन गेहूं की आमद मंडियों में हो चुकी है। वहीं कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद भी हो चुकी है। लगभग 9270 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जाएंगे। मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा।
कोई गेट पास जारी नहीं किया जाएगा हरियाणा सरकार ने कोविड-19 मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लिए 3-9 मई से राज्य में लॉकडाउन के मद्देनजर सभी मंडियों / खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद को रोकने का फैसला किया है। रविवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार लॉकडाउन के दौरान राज्य की किसी भी मंडियों या खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद शुरू नहीं होगी। किसानों के लिए कोई गेट पास जारी नहीं किया जाएगा। कोरोना वायरस के मामलों में उछाल को लेकर हरियाणा सरकार ने रविवार को पूरे राज्य में 3 मई से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। इससे पहले राज्य में साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया जा रहा था। ये नौ जिलों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में लागू किया गया था।
13,588 नए मामले सामने आए गौरतलब है कि हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,588 नए मामले सामने आए। यहां कोरोना के कुल 5,01,566 मामले आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,516 तक पहुंच गई है। गुरुग्राम में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 4,099 मामले सामने आए। शनिवार को इस महामारी के कारण 125 मरीजों की मौत हो गई।