कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोलकाता सहित राज्य के अव्वल आई दुर्गा पूजा कमेटियों को विश्व बांग्ला शरद सम्मान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में अधिक से अधिक जनकल्याण योजनाएं चलाने की कोशिश करती हैं, लेकिन राज्य की पूर्व वाम मोर्चा की ओर से लिया गया कर्ज जनकल्याण योजनाएं चलाने के रास्ते में बाधा बन रहा है। इसके बावजूद उनकी सरकार जनकल्याण योजनाएं चलाने में कोई कसर नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से शहर को साफ रखने के लिए सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया।