विविध भारत

पश्चिम बंगाल में आतंकियों की भर्ती के लिए हो रहा मदरसों का इस्तेमाल: गृह मंत्रालय

West Bengal मदरसों के रास्ते पांव पसार रहे आतंकी
GK Reddy ने लोकसभा में किया सनसनीखेज खुलासा
आतंकियों की भर्ती के लिए हो रहा बंगाल के मदरसों का इस्तेमाल

Jul 03, 2019 / 09:37 am

Chandra Prakash

पश्चिम बंगाल में आतंक फैलाने के लिए हो रहा मदरसों का इस्तेमाल: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। West Bengal में राजनीतिक हिंसा और खून खराबे के बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा खुलासा किया है। Ministry of Home Affairs ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ मदरसों ( madrasas ) का इस्तेमाल आतंकी संगठनों की मदद करने में किया जा रहा है।

मदरसों के लिए कट्टरता फैला रहे आतंकी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि बर्दवान और मुर्शिदाबाद के कई मदरसों का इस्तेमाल आतंकी कर रहे हैं। बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश ( Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh ) इसके जरिए कट्टरता फैलाने और संगठन में भर्ती का काम करते हैं।

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होंगी नुसरत जहां, इस्कॉन ने किया आमंत्रित

https://twitter.com/ANI/status/1146020234819768321?ref_src=twsrc%5Etfw

केंद्र ने राज्य सरकार को दी जानकारी

लोकसभा में जवाब देते हुए रेड्डी ने बताया कि इस संबंध में हर जरुरी जानकारी राज्य सरकार को लगातार दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने 9 जून को ही राज्य सरकार को एक एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कानून और व्यवस्था, शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे।

गुरमीत राम रहीम ने चली एक और चाल, अचानक वापस ली अपनी पैरोल याचिका

आतंकी संगठन घोषित हो चुका है जेएमबी

जी किशन रेड्डी ने कहा 23.05.2019 को केंद्र सरकार ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान को आतंकी संगठन घोषित किया था।

विस्फोट से हुआ था जेएमबी का खुलासा

बता दें कि अक्टूबर, 2014 में बर्दवान इलाके के एक घर में विस्फोट हुआ था। इसमें शकील गाजी नाम के एक शख्स की मौत हुई थी। पुलिस को उस पर पहले से शक था। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंपी गई। बाद में खुलासा हुआ की गाजी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का सदस्य था। जो बांग्लादेश सरकार को हटाकर देश में शरिया कानून लागू करने की फिराक में था।

Hindi News / Miscellenous India / पश्चिम बंगाल में आतंकियों की भर्ती के लिए हो रहा मदरसों का इस्तेमाल: गृह मंत्रालय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.