दरअसल ममता सरकार ने 20 जुलाई को ही प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन रखे जाने की घोषणा की थी। इसका व्यापक असर भी देखने को मिला। वहीं लगातार बढ़ रहे ने मामलों के चलते मुख्यमंत्री ने इस लॉकडाउन को पूरे अगस्त तक लागू रखने का ऐलान किया है।
पीएम मोदी के गृहनगर में खुदाई के दौरान मिले दो हजार साल पुराने कमरे, जानें पुरातत्व विभाग ने क्या जताई शंका मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अगले तीन दिन देश के किन इलाकों में सक्रिय रहेगा मानसून
त्योहार को लेकर दी गई छूट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है। यही वजह है कि सीएम ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के फैसले को अब 31 अगस्त तक रखने का ऐलान किया है। हालांकि 1 अगस्त यानि शनिवार को बकरीद का त्योहार आ रहा है। ऐसे में सीएम ने त्योहार के दौरान लोगों को बाहर निकलने की छूट दे दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है। यही वजह है कि सीएम ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के फैसले को अब 31 अगस्त तक रखने का ऐलान किया है। हालांकि 1 अगस्त यानि शनिवार को बकरीद का त्योहार आ रहा है। ऐसे में सीएम ने त्योहार के दौरान लोगों को बाहर निकलने की छूट दे दी है।
इन तारीखों को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐलान के मुताबिक राज्य में 2 , 5, 8 , 9, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। जबकि 1 अगस्त को बकरीद होने की वजह से छूट दी गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐलान के मुताबिक राज्य में 2 , 5, 8 , 9, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। जबकि 1 अगस्त को बकरीद होने की वजह से छूट दी गई है।
विपक्ष ने साधा था निशाना
दरअसल हाल में बीजेपी ने भी प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों और लॉकडाउन को लेकर ममता सरकार को घेरा था। सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री गुरुवार और शनिवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है, लेकिन शुक्रवार को छूट दी है। सीएम लोगों की सुरक्षा और सेहत को देखते हुए नहीं बल्कि धर्म के आधार पर लॉकडाउन लागू कर रही हैं, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।
दरअसल हाल में बीजेपी ने भी प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों और लॉकडाउन को लेकर ममता सरकार को घेरा था। सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री गुरुवार और शनिवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है, लेकिन शुक्रवार को छूट दी है। सीएम लोगों की सुरक्षा और सेहत को देखते हुए नहीं बल्कि धर्म के आधार पर लॉकडाउन लागू कर रही हैं, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।
प्रदेश में 60 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है। जबकि 1400 से ज्यादा लोग इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।