Delhi में फिर बढ़ा Coronavirus का खतरा, 24 घंटे में 1840 नए मामले और 22 मौतें
तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी दिल्ली में अभी बारिश का यह सिलसिला चलता रहेगा। इसका परिणाम यह होगा कि आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते आकाश में बादल छाए रहने के साथ धीमी व मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना जाहिर की है। आपको बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को दिल्ली में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी थी। यही नहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की वजह से वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी होने की बात कही थी।
मुंबई में लगातार कई हादसे, 3 मकान गिरने से 2 की मौत और 2 घायल
सामान्य स्तर 228.2 मिमी की अपेक्षा सात प्रतिशत कम बारिश
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में शुक्रवार को मानसून का कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अगस्त महीने में अभी तक 213.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जोकि इस महीने में सामान्य स्तर 228.2 मिमी की अपेक्षा सात प्रतिशत कम है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मानसून की शुरुआत एक जून से अब तक 531.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।