बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए हैं। इस बीच, तापामन में भी गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस, गया का 19.8 डिग्री और पूर्णिया का 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जेल में से ही कर रहे हैं… मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले एक-दो दिनों तक राज्य के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
देश के दक्षिण इलाकों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अब भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। आपको बता दें कि यहां पिछले तीन दिन में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है।
देश के दक्षिण इलाकों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अब भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। आपको बता दें कि यहां पिछले तीन दिन में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है।
केरल में तो पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन राज्यों के कई जिलों में IMD ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व यूपी के कई जिलों में भी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। यही नहीं अगले तीन दिन में यहां तेजी से तापमान भी गिरेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व यूपी के कई जिलों में भी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। यही नहीं अगले तीन दिन में यहां तेजी से तापमान भी गिरेगा।
पहाड़ों पर बर्फबारी से लुढ़केगा पारा
पहाड़ों पर भी अगले कुछ घंटों में अच्छी बर्फबारी की संभावना जताई जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते में हुई बर्फबारी के बाद तापामान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।
पहाड़ों पर भी अगले कुछ घंटों में अच्छी बर्फबारी की संभावना जताई जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पिछले एक हफ्ते में हुई बर्फबारी के बाद तापामान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई इलाके अगले कुछ दिनों में जोरदार ठंड के आगोश में होंगे।