आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न क्षेत्र के दबाव के चलते मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। यही वजह है कि राजस्थान ( Rain in Rajasthan ) से लेकर केरल ( Rain in Kerala )तक महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक हर जगह जोरदार बारिश देखनेको मिल रही है। हालांकि कुछ राज्यों में बाढ़ ने भी जमकर तबाही मचाई है।
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, टिकट के दामों में की पांच गुना की बढ़ोतरी इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक देशभर के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है। यही वजह है कि कुछ राज्यों में तो भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इनमें राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक देशभर के कई राज्यों में मानसून सक्रिय है। यही वजह है कि कुछ राज्यों में तो भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। इनमें राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के इलाके प्रमुख रूप से शामिल हैं।
गुजरात और उत्तराखंड में रेड अलर्ट
मैदान से लेकर पहाड़ों तक मानसून ने कई इलाकों को अपनी जद में ले लिया है। यही वजह है कि कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड और गुजरात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन ने लोगों से अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से कई टीमें तैनात कर दी गई हैं।
मैदान से लेकर पहाड़ों तक मानसून ने कई इलाकों को अपनी जद में ले लिया है। यही वजह है कि कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड और गुजरात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन ने लोगों से अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से कई टीमें तैनात कर दी गई हैं।
कोरोना काल के बीच लॉकडाउन को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, देश के इन शहरों में एक बार फिर बढ़ाई पाबंदियां पूर्वात्तर राज्यों में भी मेहरबान रहेगा मानसून
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून के मेहरबान रहने की आशंका बनी हुई है। खास तौर पर असम में एक बार फिर आफत की बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि असम पहले ही बाढ़ की चपटे में आने की वजह से कुदरत की मार झेल रहा है।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश
दिल्ली और उससे सटे कई इलाकों में मंगलवार रात से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बिजनौर समेत कई इलाकों में झमाझम वर्षा हो रही है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में मानसून के मेहरबान रहने की आशंका बनी हुई है। खास तौर पर असम में एक बार फिर आफत की बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि असम पहले ही बाढ़ की चपटे में आने की वजह से कुदरत की मार झेल रहा है।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश
दिल्ली और उससे सटे कई इलाकों में मंगलवार रात से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बिजनौर समेत कई इलाकों में झमाझम वर्षा हो रही है।
महाराष्ट्र में सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा बारिश
महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र , मुम्बई और ठाणे में भी 21-22 अगस्तको भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
महाराष्ट्र के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र , मुम्बई और ठाणे में भी 21-22 अगस्तको भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।