कोरोनावायरस के खतरे को कम करने या बढ़ाने मौसम (
weather update ) भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी इस संक्रमण से निपटने में आसानी होगी।
लेकिन इस बीच भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने कई राज्यों के कान खड़े कर दिए हैं। मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी हुआ है। दरअसल मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। इसके चलते कई राज्यों बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में पारा लुढ़केगा, पारा जैसे ही गिरेगा कोरोनावायरस का खतरा भी बढ़ेगा।
निर्भया गैंगरेप के दोषियों की रुक जाएगी फांसी, वकील ने चल दिया तुरुप का इक्का कोरोनावायरस को लेकर सरकार ने लिया सबसे ब़ड़ा फैसला, मदद ना करने पर मिलेगी सजा 20 मार्च से चलेंगी तेज हवाएंभारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च से एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी।
हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21 और 22 मार्च को पश्चिम हिमालय के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं पूर्वी और मध्य भारत की ओर लगातार आ रही हैं। ऐसे में ओडिशा में 19 से 22 मार्च के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है।
वहीं 22 मार्च के बीच झारखंड ( Jharkhand ) में अच्छी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल में 21 और 22 मार्च को अच्छी बारिश हेने के आसार हैं।
पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
उत्तर भारत में भी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। हालांकि अब तक आधा मार्च बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी जारी है। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज और ठंडी हवाएं लगातार चल रही हैं। आने वाले दिनों में इनके बढ़ने के भी आसार हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में असर देखने को मिलेगा।
गुरुवार को इन राज्यों में दिखेगा असर
गुरुवार यानी 19 मार्च को छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने के आसार हैं। वहीं, ओडिशा और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं 20 मार्च को छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है। यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ओडिशा और बिहार में हल्की बारिश होने के आसार हैं।