भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने आने वाले दो दिन में उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट ( Heavy Rainfall Alert )जारी किया है। यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार ( Uttarakhand Govt ) ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। उत्तराखंड में 18 जून से प्री मानसून ( Pre Monsoon ) की बारिश शुरू हो जाएगी।
दिग्गज नेता को बुखार और सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती, जानें किस बात का हो रहा इंतजार
दिग्गज नेता को बुखार और सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती, जानें किस बात का हो रहा इंतजार
मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश के मध्य और दक्षिण भागों में बारिशों का दौर शुरू भी हो गया है। अब पहाड़ों की तरफ बादलों ने अपना रुख बदला है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 18 जून से प्री मानसून बारिश शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि प्री मानसून की शुरुआत ही भारी बारिश के साथ होने की संभावना व्यक्त की गई है।
18 और 19 जून को देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 16 और 17 जून को नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्री मानूसन 18 जून से उत्तराखंड के ज्यादा जिलों को अपनी जद या गिरफ्त में ले लेगा। यानी प्रदेश के ज्यादा हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी। इससे पहले भी प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश के टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है।
जबकि देहरादून सहित शेष जिलों में बारिश की संभावना है। 17 जून को टिहरी और हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के शेष 11 जिलों में बारिश हो सकती है। गुरुवार के बाद देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, जानिए मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए जारी किया है गर्मी का अलर्ट कुमाऊं से होगी बारिश की शुरुआत
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक सबसे पहले कुमाऊं में होगी। कुमाऊं क्षेत्र में वर्तमान में भी बारिश हो रही है। लेकिन 17 जून से इसमें तेजी आएगी।
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक सबसे पहले कुमाऊं में होगी। कुमाऊं क्षेत्र में वर्तमान में भी बारिश हो रही है। लेकिन 17 जून से इसमें तेजी आएगी।