उत्तर पूर्वी रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड और घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
48 घंटे में निकल सकता है किसान आंदोलन का समाधान, जानें केंद्र सरकार ने उठाया क्या कदम?
यहां रद्द की गई ट्रेनों की सूची दी गई है:
ट्रेन संख्या 02571 – गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 02572 – अनाद विहार टर्मिनस- गोरखपुर 17 दिसंबर, 21, 24, 28, 31 और 4 जनवरी, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 दिसंबर के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
Farmer Protest: राजनाथ और दुष्यंत चौैटाला के बीच बातचीत, आंदोलन सुलझाने पर चर्चा
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं:
ट्रेन संख्या 05004 – गोरखपुर- कानपुर अनवरगंज 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच प्रयागराज रामबाग से कानपुर के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 05003 – कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच अनवरगंज से प्रयागराज रामबाग तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।