IMD के वैज्ञानिक डॉ एन कुमार ने कहा कि पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, हरियाणा, दक्षिणी उप्र, मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि ( Rise in temperature ) जारी रहेगी।
अगले पांच दिनों में, इन क्षेत्रों में लू या भीषण लू देखने को मिलेगा। कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छूने की संभावना है।
कोरोना संकट के बीच कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, जानें एक झटके में पकड़े कितने आतंकवादी?
शनिवार को राजस्थान के चुरू और गंगानगर देश के सबसे गर्म इलाके रिकॉर्ड किए गए। यहां पर तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
स्काईमेट वेदर ने पंजाब और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्की बूंदाबांदी पड़ने की उम्मीद जताई है।
इसके साथ ही पूर्वोत्तर के असम, नगालैंड, सिक्किम, मेघालय में भी गरज के साथ तेज बारिश होगी।
लद्दाख सीमा विवाद: भारतीय सेना ने कहा— चीन के हिरासत में नहीं हमारा कोई जवान
देश के सबसे गर्म शहर |
दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर ‘सिक्किम’ का विरोध, CM केजरीवाल बोले- प्रशासनिक स्तर पर हुई चूक
मौसम एजेंसी ने कहा कि 25 मई और 26 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है, जो कि उत्तर पश्चिमी भारत में व्याप्त शुष्क और उत्तरी तेज हवाओं के कारण बना रहेगा।
हालांकि, बाद में पारा 30 मई तक 38 डिग्री तक नीचे आ जाएगा। स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और धूल भरी आंधी जैसी मॉनसून पूर्व गतिविधियों के शुरू होने से थोड़ा राहत मिलेगा।