आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। खास तौर पर 19 मई को कई इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। यही वजह है कि सोमवार यानी 18 मई से ही मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तेज हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना जताई है।
बुधवार यानी 19 मई को कुछ इलाकों में तेज बारिश होगी जबकि 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं अगले दिन यानी गुरुवार 20 मई को 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इस कारण से तापमान में खासी गिरावट होगी।
आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान तौकते ( Cyclone Tauktae ) के चलते कई राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मध्य प्रदेश में नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं।
अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश एवं 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
वहीं राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में भी मौसम मेहरबान रहेगा। यहां के कई जिलों में अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है।